पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

ड्राइवर पर प्रकरण दर्ज पुलिस ने वाहन किया जब्त

राजगढ़/ब्यावरा:- राजगढ़ जिले के जीरापुर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का दौरा कार्यक्रम के अनुसार वाहन काफिले के साथ निकल रहे थे कि अचानक कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई, जिससे सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा।

सिर में चोट आई है घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, अचानक हुई घटना से दिग्विजय सिंह काफी चिंतित नजर आए उन्होंने युवक को अपनी कार से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया व प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया है

दिग्विजय सिंह से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने बताया एक युवक को गाड़ी से चोट आई है, अचानक कार के सामने आ जाने से हादसा हुआ है जानकारी के अनुसार दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले के कोडक्या गांव में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. जहां से जीरापुर की तरफ जाते समय कार ने बबलू (28) नामक युवक निवासी परोलिया को टक्कर मार दी. पुलिस ने दिग्विजय सिंह के ड्राइवर पर प्रकरण दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में लिया।उसके बाद दिग्विजयसिंह ब्यावरा विधायक के वाहन से रवाना हुए

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा