
रंगपंचमी पर विशाल गैर निकलेगी ,ब्लास्टिंग मशीन से उड़ेगा गुलाल
ब्यावरा/राजगढ:–परंपरानुसार इस बार भी आज रंगपंचमी पर हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में विशाल गेर निकाली जाएगी जिसमे जमकर रंग गुलाल उड़ेगा, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रिंस छाबड़ा ने बताया कि गेर को भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियां की गई है।
नगर पालिका परिषद ब्यावरा द्वारा सभी नगर वासियों को रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,,,,,,

नगर के सभी लोगों को आयोजन में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है। रंगपंचमी गेर को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए फायर ब्रिगेड और ब्लास्टिंग मशीन से रंग गुलाल उड़ाने की व्यवस्था की गई है।

