ब्यावरा/राजगढ़:– ब्यावरा में तुलसी नगर में निवास करने वाले विशाल चौहान की पत्नी करीब तीन चार दिन पहले अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध हालत में जल गई थी, जिसे गहन उपचार हेतु भोपाल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के द्वारा शव को ब्यावरा लाया गया, बताया जाता हे जली हुई महिला का रात में ही अंतिम संस्कार करने की तैयारियां कर ली थी मगर उक्त महिला के मायके पक्ष वालों ने पुलिस को आपत्ति दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी मगर दबाव के चलते मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा था। जिससे गुस्साए मायके वालों ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के गृह मंत्री के संज्ञान में लाया गया व जिला हेड क्वार्टर पर घंटी बजते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मायके पक्ष के बयान दर्ज कर आरोपी पति विशाल चौहान, जेठ बंटी चौहान, जेठानी आरती पति बंटी चौहान और ससुर गोवर्धन चौहान के खिलाफ धारा 306 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।