ब्यावरा/राजगढ:– नवसंवत्सर (गुड़ी पड़वा) की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आगामी 21 मार्च 2023 (मंगलवार) को नगर के सुभाष चौक में रात्रि 8.30 बजे से ” अखिल भारतीय विराट कवि-सम्मेलन ” का आयोजन रखा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए कवि-सम्मेलन के सूत्रधार कवि कन्हैया ” राज ” ने बताया कि कवि-सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि सर्व श्री अशोक ‘ चारण ‘ (राष्ट्रीय ओजस्वी कवि) जयपुर राजस्थान, श्री सुनील समैया (मंच-संचालक) बीना, श्रीमती संगीता ‘ सरल ‘ (भोपाल) श्री जगदीश सेन (वीर रस) देवास, श्री राकेश दाँगी (वीर रस) इंदौर,श्री राहुल शर्मा (ओज) उज्जैन, श्री चेतन ‘ चर्चित ‘ हास्य (पचोर) श्री राहुल कुम्भकार (शायर) ब्यावरा, श्री मनीष गोस्वामी ( ओज) सुठालिया आदि काव्य-पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
नगर पालिका परिषद ब्यावरा ने जिले के समस्त काव्य-प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कवि-सम्मेलन के इस भव्यतम आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।।