ब्यावरा/राजगढ:–चैत्र शुक्ल प्रतिपदा(गुड़ी पड़वा) नववर्ष एवं शक्ति की आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा नगर की विभिन्न बस्तियों में घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों को चंदन तिलक लगा कर काली मिर्च एवं मिश्री युक्त नीम की गोली वितरित किया। इसके साथ ही विद्यालय के समीप पुनीत टाॅकीज के सामने एवं ढकोरा रोड स्थित भगवान श्री अंजनीलाल जी मंदिर के मुख्य द्वार पर स्टाल लगाकर आगंतुक महानुभावों के यशस्वी ललाट पर चंदन तिलक लगा कर नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाएँ प्रेषित किया तथा काली मिर्च-मिश्री युक्त नीम की गोली सभी को वितरित किया।