राहुल गांधी की सदस्यता रदद् होने से गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

राहुल गांधी की सदस्यता रदद् होने से गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ:– स्थानीय पीपल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से गुस्साए कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।

इस दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करने में भाजपा ओर प्रधानमंत्री की साजिश बताते हुए हिटलर शाही रवैया बताते हुए उग्र प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुजरात न्यायालय द्वारा राहुलगांधी द्वारा पूर्व में की गई टिप्पणी को लेकर उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद जमानत के कारण राहुल गांधी फिलहाल तो जेल जाने से बच गए , लेकिन अगले ही दिन संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। इसकी जानकारी के बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वार अलग-अलग ढंग से विरोध शुरू कर दिया गया

राजगढ़ ब्यावरा