भ्रष्टाचार की पोल, घटिया निर्माण, हादसा,,भयभीत ठकेदार नहीं करा रहा टंकी की टेस्टिंग,,,,

ब्यावरा/राजगढ:– स्थानीय गुलाब शाह की बावड़ी के समीप शहर में जल प्रदाय कार्य के लिए बनाई गई टंकी का बॉटम छज्जा वर्ष 2020 में टेस्टिंग के दौरान गिर गया था और इस टंकी में हुए घटिया निर्माण कार्य की पोल टेस्टिंग के दौरान ही खुल गई थी। तब से इस टंकी का पुनर्निर्माण नहीं हो सका था। बार-बार नगरपालिका के नोटिस देने के बाद भी ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहा था। ऐसे में नई परिषद ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। ठेकेदार ने पुनः कार्य को किया लेकिन अब ठेकेदार द्वारा टेस्टिंग नही करवाई जा रही हे जिसको लेकर नपा द्वारा कई बार नोटिस दिया, लेकिन ठेकेदार ने टेस्टिंग नहीं कराई। ऐसे में नगर पालिका परिषद ने ठेकेदार नवीन प्रकाश गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस को पत्र लिखा है। जिसमे कहा गया है कि बार बार कहने, नोटिस देने के बाद भी ठेकेदार टेस्टिंग नहीं करा रहा है। जबकि गर्मी का मौसम आ गया है अब जलप्रदाय में टंकी की आवश्यकता लगेगी। ऐसे में ठेकेदार के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व में टेस्टिंग के दौरान गिरा था छज्जा
ज्ञात रहे कि 90 लाख रुपए की लागत से बनी यह टंकी वर्ष 2012 में स्वीकृत की गई थी। ठेकेदार ने इसका निर्माण वर्ष 2020 में पूर्ण किया था। लेकिन घटिया निर्माण होने के कारण टेस्टिंग के दौरान ही इसकी पोल खुल गई थी और बॉटम डॉम भरभरा कर गिर गया था। टंकी के बॉटम डोम के गिरने के बाद इस मामले में पूर्व के जिम्मेदार नेताओ की जमकर किरकिरी हुई थी। ठेकेदार के द्वारा इसके बाद भी काम शुरू नहीं किया था। लेकिन नई परिषद के बैठने के बाद नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने टंकी का कार्य जल्द शुरू करने के भरपूर प्रयास किए। ठेकेदार को नगर पालिका के द्वारा कई नोटिस जारी हुए। नगर पालिका के द्वारा इस मामले में सख्ती बरतते हुए ठेकेदार को एफआईआर दर्ज करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया था। इसके परिणाम स्वरूप ठेकेदार नवीन प्रकाश गुप्ता के द्वारा टंकी के बॉटम डोम का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। लेकिन अब इस लापरवाही के चलते ठेकेदार के खिलाफ जल्द एफआईआर हो सकती है।
इनका कहना है
टेस्टिंग के दौरान टंकी के छज्जे के गिरने के कारण यह टंकी कई सालों से बिना उपयोग के पड़ी थी गर्मी के मौसम में जलप्रदाय करने के लिए टंकी की आवश्यकता लगेगी ठेकेदार टंकी टेस्टिंग नही करवा रहा है इसलिए पुलिस को ठेकेदार पर एफआईआर के लिए लिखा है।
पवन कुशवाह, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ब्यावरा।

