स्मिता भटनागर ने SSC मे 691 रेंक हासिल की , राजगढ जिले का नाम किया रोशन

स्मिता भटनागर ने SSC मे 691 रेंक हासिल की , राजगढ जिले का नाम किया रोशन

प्रधान मंत्री ने रोजगार मेला के वर्चुअल इवेंट द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए

ब्यावरा/राजगढ़:– राजगढ जिले के ब्यावरा शहर के रहने वाले शिक्षक श्याम भटनागर की पुत्री स्मिता भटनागर ने ऑल इंडिया में 691 रेंक हासिल कर सेंट्रल गवर्नमेंट पोस्ट ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर चयनित हुई स्मिता भटनागर के चयन होने पर माता पिता सहित परिवार में खुशी का माहोल हे स्मिता ओर उनके परिवार वालों ने इस उपलब्धि का श्रेय भगवान श्री अंजनीलाल जी को दिया स्मिता की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों स्नेहीजनों द्वारा बधाईया दी गई। श्री भटनागर बताया कि स्मिता ने पहली कक्षा से 12 वी तक की पढ़ाई नगर के प्राइवेट स्कूल से की व आगे की पढ़ाई MSC ब्यावरा के पीजी कॉलेज से कर इंदौर में शासकीय सेवा की तैयारी जुट गई, जहा पर लगातार 3 वर्ष रहकर कड़ी मेहनत करते हुए सफलता हासिल की।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा