विद्युत मंडल द्वारा वीआईपी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा
ब्यावरा/राजगढ:– नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 11 केवी वीआईपी फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना हे मंडल द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर दिनांक 16/4/2023 को समय सुबह 9:00 बजे से 1:30 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मप्र विद्युत मंडल के सहायक यंत्री मुक्तेश्वर कोमरा ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य होने के कारण नगर के कुछ क्षेत्र प्रभावित होंगे जिसमें अंजनी लाल रोड , जूना ब्यावरा , एसडीएम निवास, न्यायालय, तहसील कार्यालय, सिविल हॉस्पिटल, टेंशन चौराहा, जगात चौक, अहिंसा द्वार , मोबिन मस्जिद के पास, चंपालाल जी का बगीचा इत्यादि।

