
लापरवाही करने के वाले दो समिति प्रबंधक, 1नोड़ल अधिकारी निलंबित,दो सर्वेयर हटाए
राजगढ़/ब्यावरा:– कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने खिलचीपुर अनुभाग अंतर्गत विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जीरापुर के धतरावदा खरीदी केन्द्र पर टेगिंग कर किसान कोड़ अंकित नहीं करने पर समिति प्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। बेदान्ता वेयर हाउस खरीदी केन्द्र माचलपुर पर सर्वेयर द्वारा पैसे लिए जाने की शिकायत पर सर्वेयर शाहरूख खान को हटाने एवं समिति प्रबंधक हरिओम एवं नोडल आर.ए.ई.ओ. कुलदीप नागर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने विपणन सहकारी समिति मार्केटिंग जीरापुर के निरीक्षण के दौरान खराब क्वाटिली का गेहुं खरीदने पर सर्वेयर को हटाने व समिति प्रबंधक बीरमसिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही रूचि एग्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर जीरापुर वेयर हाउस पर अव्यवस्था पाए जाने पर वेयर हाउस को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर तहसीलदार जीरापुर रामनिवास धाकड़ साथ रहे।

