विद्युत मंडल द्वारा सिटी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा
ब्यावरा/राजगढ:– नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 11 केवी सिटी फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना हे मंडल द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर दिनांक 20/4/2023 को समय सुबह 9:00 बजे से 1:30 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
मप्र विद्युत मंडल के सहायक यंत्री मुक्तेश्वर कोमरा ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य होने के कारण नगर के कुछ क्षेत्र प्रभावित होंगे जिसमें बीएसएनएल कार्यालय, पीपल चौराहा , मेन मार्केट, चूड़ी गली, खटीक मोहल्ला ,राजगढ़ रोड, नगरपालिका, पुराना अस्पताल ,थाना परिसर , शहिद कॉलोनी ,पीजी कॉलेज के पास , राजन सिटी, पंजाबी नर्सिंग होम, पंचशील कॉलोनी, राधा कृष्णा मंदिर, भंवर गंज, प्रभात टॉकीज के पास इत्यादि।