
प्रांतीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मांग,,,,

राजगढ/ब्यावरा:– प्रदेश में गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा मिले और प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास हो तो सरकार को चाहिए प्रांतीय शिक्षक संघ के संगठन मंत्री रामचरण वर्मा द्वारा सुझाए गए बिंदुओ की मांग पर विचार किया जाए जिसमे प्रमुख राज्य शिक्षा केंद्र से एन्जो का अनुबंध खत्म करे, विषज्ञयों से विषय वस्तु तैयार करवाई जाकर एनसीईआरटी /पाठय पुस्तक निगम से सेलेब्स की पूर्ति की जाये, लैपटॉप ,प्रिंटर्स उपलब्ध कराए जाये , शिक्षक को निर्वाचन कार्य को छोड़कर समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य बंद किए जाये, इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र को बंद करे या शिक्षा विभाग से जारी विषय वस्तु पर एकेडमिक कार्य करवाये जाये आदि मांग करते हुए श्री वर्मा ने बताया कि उक्त बदलाव से शिक्षको में परिवर्तन होगा वही व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चो को मिल पाएगी।

