अग्रवाल समाज महिला मंडल ने किया शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया

अग्रवाल समाज महिला मंडल ने किया शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया

ब्यावरा/राजगढ:– सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाला अग्रवाल समाज ने आज पुनः सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए पुण्य का कार्य किया। गर्मी में तपन में प्यासे कंठ को तर करने के लिए शीतल जल प्याऊ का स्थानीय मारवाड़ी अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा धर्मशाला के बहार शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया इस अवसर पर मारवाड़ी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल अग्रवाल समाज महिला अध्यक्ष श्रीमती भगवती अग्रवाल ,शिला अग्रवाल, रेणु मंगल, सविता गोयनका, माधुरी गोयनका, अर्चना गोयनका, नैनामंगल,नमीता जैन, उषा बंसल, सारदा अग्रवाल,सविता तायल, रचना भार्गव, सुनीता अग्रवाल, डिंपल जैन पुरवी जैन,रखी मंगल, अन्य महिलाओ की उपस्थित रही।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा