ब्यावरा में बढ़ते लव जिहाद के मामलो को लेकर हंगामा रैली निकाल कर थाने के सामने किया प्रदर्शन 

ब्यावरा में बढ़ते लव जिहाद के मामलो को लेकर हंगामा रैली निकाल कर थाने के सामने किया प्रदर्शन 

 

एसपी को ज्ञापन और निलंबन की मांग पर अड़े रहे नेता,,,,

ब्यावरा/राजगढ:– नगर में बढ़ते लव जिहाद के मामले को लेकर सर्व हिंदू समाज के नेता एसपी को बुलाने के मांग पर अड़े रहे मगर थोड़ी देर बाद एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर में लव जेहाद की घटना लगातार बड़ रही है अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं है बीते सप्ताह हुई घटना के मामले में पुलिस द्वारा साठ गांठ कर मामूली धारा लगाई गई,आरोपी सोसल मीडिया के माध्यम से परिजनों को धमकी दे रहा है उसे खिलाफ लव जेहाद की धारा में कार्यवाही की जाकर शीघ्र गिरप्तार किया जाए। साथ ही विवेचना अधिकारी पर साठ गांठ कर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए उक्त अधिकारी को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग की।
उक्त मामले को लेकर सर्व हिंदू समाज पीपल चौराहे पर एकत्र होकर रैली के रूप थाने पहुंचा व मुख्यद्वार पर धरना देकर बैठ गया, धरने में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित हिंदू संगठन के नेता शामिल रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा