
सुनील माथुर बने मैराथन रन फॉर द इन्वायरमेंट के विजेता,,
सुठालिया/ब्यावरा :– शासकीय महाविद्यालय सुठालिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ कल्पना शर्मा की अभिनव पहल के तहत सुठालिया नगर में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन (रन फॉर दी एनवायरमेंट) का आयोजन किया गया जिसमें सुठालिया नगर के रहवासियों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मैराथन की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे शासकीय महाविद्यालय सुठालिया से हुई जिसमें सुठालिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह परमार ने विसिल ब्लो कर प्रतिभागियों को रवाना किया 4 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मैराथन वैष्णो देवी मंदिर सुठालिया पर संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय सुठालिया के छात्र सुनील माथुर द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय सुठालिया के छात्र सीताराम एवं तृतीय स्थान शासकीय महाविद्यालय सुठालिया के छात्र मोहसीन खान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परलापुरा के छात्र मोहित मालवीय ने प्राप्त किया समापन समारोह में श्री आकाश अग्रवाल मोंटी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रथम पुरस्कार विजेता को 2100 रुपए द्वितीय पुरस्कार विजेता को 1100 व तृतीय पुरस्कार विजेता छात्र को ₹501 का नगद पुरस्कार वितरित किया गया एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेट किये महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कल्पना शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए समारोह में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को एवं नगर के अन्य गणमान्य जनों को यह संकल्प दिलाया की सभी अपने आसपास के पर्यावरण संरक्षण का दायित्व ले व कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं ,
महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष माधवी परमार ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी एवं नगर के अन्य युवाओं का आवाहन किया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें
कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता भंडारी जी द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया उक्त कार्यक्रम में सुठालिया नगर के गणमान्य नागरिक नगर परिषद सुठालिया के कर्मचारी पुलिस थाना सुठालिया के प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के स्टाफ से डॉ अरविंद कुमार अहिरवार,खालिद अल्ताफ शेख,अरशद खान राजकुमार वर्मा दशरथ गुर्जर उमेश सेन रामप्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे ।

