उज्जैन से लापता हुआ ब्यावरा का युवक परिजनों का बुरा हाल

उज्जैन से लापता हुआ ब्यावरा का युवक परिजनों का बुरा हाल

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ:–ब्यावरा का रहने वाला एक युवक उज्जैन से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। 25 दिन बाद भी युवक का कहीं कोई पता नहीं लगा है। ऐसे में परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिओम कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय गोविंद पुत्र महेंद्र कुमार शर्मा को अपने घर से उज्जैन जाने के लिए ट्रेन से निकला था। जो नीले रंग की शर्ट और भूरे रंग का पेंट पहने हुए था। गोविंद अपने साथ सामान सहित 2 बैग लिए हुए था, उक्त युवक का बीते 25 दिन से आज तक कोई पता नहीं लग सका है। ऐसे में बुजुर्ग माँ सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उसे दोस्तों, रिश्तेदारों सहित सभी जगह तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका है। जिस किसी को भी दिखे तत्काल और तुरंत नज़दीक के पुलिस थाने में सूचना करे।

राजगढ़ ब्यावरा