म प्र वरिष्ठता बहाली मंच ने स्कूल शिक्षा मंत्री से चर्चा की

म प्र वरिष्ठता बहाली मंच ने स्कूल शिक्षा मंत्री से चर्चा की

Spread the love

राजगढ/ब्यावरा:– मप्र शिक्षक संघ के मार्गदर्शन में प्रदेश महामंत्री छत्रवीर सिंह राठौर के नेतृत्व में विनोद मालवीय नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष नागेश पांडे उपाध्यक्ष भोपाल,विकास चौहान के नेतृत्व में इंदर सिंह परमार स्कूल शिक्षा मंत्री निज सचिव भरत व्यास, वरिष्ठता बहाली मंच म प्र प्रतिनिधि मंडल प्रमोद सिंह पंवार,रामचरण वर्मा ,रामचंद्र दांगी, परसराम कापड़िया प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठता विषय पर सकारात्मक चर्चा कि व चर्चा उपरांत मंत्री परमार ने स्वयं मुख्यमंत्री से अनुरोध करने का आश्वासन दिया।

जिला रीवा सहित प्रदेश के अध्यापक जो की 01 जुलाई 2018 से गठित शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्ति से शेष के आदेश करवाए जाने एवं लोकायुक्त प्रकरण होने से अध्यापकों की नियुक्ति नवीन संवर्ग में शेष है, के संबंध में मंच के अनुरोध पर कहा की जिला कलेक्टरों को निर्देश दूंगा कि प्रदेश के समस्त अध्यापकों को नवीन संवर्ग में नियुक्ति दिलाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करे।
ज्ञात रहे कि अध्यापकों की प्रमुख समस्या प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि गणना करते हुए वरिष्ठता (क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान,अर्जित व मेडिकल अवकाश, ग्रेच्युटी और यदि भविष्य में पुरानी पेंशन लागू होती हे तो सभी लाभों में सेवा का लाभ मिलने पर करीब 1800 सौ शिक्षक को सेवानिवृत्ति व दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को लाभ मिलेगा साथ ही अनुकंपा के नियम शिथिल किए जाने की मांग की गई।

राजगढ़ ब्यावरा