राजगढ/नरसिंहगढ़:– बड़ोदिया तालाब से सैय्यद अदनान का अपहरण कर 1.5 करोड़ रूपये की फिरौती मांगने वाले आरोपीगण आये पुलिस की गिरफ्त में तथा आरोपीगण के चंगुल से सैय्यद अदनान को कराया मुक्त। घटना दिनांक 14.06.2023 की रात्रि करीबन 09ः00 बजे पॉल्ट्री फॉर्म बड़ोदिया तालाब क्षेत्र से अदनान का अपहरण किया व अपहृत को मुक्त करने हेतु आरोपीगणों ने 1.5 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी उक्त जानकारी आज पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह (भापुसे) ने देते हुए बताया कि अपहरण करते समय अदनान फोन पर पत्नी इरम से बात कर रहा था इस बात की पत्नी इरम श्रवण साक्षी रही ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सक्रियता से अपहृत अदनान आरोपियों के चंगुल से मुक्त हुआ
शकील अहमद खान निवासी नरसिंहगढ हाल भोपाल, भोपाल विकास प्राधिकरण में इंजीनियर के द्वारा इस आशय की सूचना दी गई कि उसका पुत्र सैय्यद अदनान को ग्राम बडोदिया तालाब अंतर्गत पोल्ट्री फार्म के समीप पर गुम हो गया है। गुम होने का समय रात्रि करीबन 09ः00-09.15 बजे के आसपास होगा, वह अपनी नीले रंग की बलेनो कार से था, जिसका नंबर एमपी 04 सीएक्स 4942 है।
उक्त की रिपोर्ट पर से थाना नरसिंहगढ में गुम इंसान क्र.39/2023 कायम कर जांच में लिया गया था एंव इसकी सूचना जिला कन्ट्रोल रूम राजगढ़ एवं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्समय दी गई। गुम इंसान जांच के अनुक्रम में दिनांक 15.06.2023 को लगभग 15ः04 दोपहर में पिता शकील अहमद के मोबाईल पर आरोपीगणों के द्वारा फोन किया तथा अपहृत सैय्यद अदनान को दिनांक करने हेतु 1.5 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी गई। अपहृत के पिता शकील अहमद के द्वारा यह सूचना थाने पर दी गई, जिस पर तत्काल थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्र-341/2023 धारा 364-ए भा0द0वि0 का पंजीबद्ध किया गया,
उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल सूचना अभय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, देहात जोन भोपाल, श्रीमती मौनिका शुक्ला उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय, देहात रेंज, भोपाल तथा बीरेन्द्र कुमार सिंह (भापुसे) वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ को दी गई।
वरिष्ट अधिकारियो के निर्देश के पालन में टीमों का गठन, पुलिस महानिरीक्षक जोन भोपाल की सायबर टीम, सायबर सेल भोपाल/ राजगढ़/ सीहोर, क्राईम ब्रांच भोपाल, जिला पुलिस राजगढ़/ सीहोर आदि के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपीगणों की गिरफ्तारी/ सूचना देने हेतु 10,000/- रूपये की उद्घोषणा की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रणनीति के अनुसार कार्य प्रारंभ किया गया पुलिस टीमो को मिली गोपनीय सूचनाओं तथा अथक् परिश्रम से 16.06.2023 को ग्राम उकावत, थाना मधूसूदनगढ, जिला गुना क्षेत्र में घेरावंदी करने से आरोपीगणों ने अपहृत अदनान को अपने चंगुल से मुक्त कर दिया।
जिसमे आरोपी संतोष पिता प्रभूलाल मीणा उम्र 38 वर्ष, पवन पिता ज्ञान सिंह मीणा उम्र 35 वर्ष, सुनील पिता प्रेमनारायण मीणा उम्र 22 वर्ष तीनो निवासी ग्राम जामौन्या गणेश थाना कुरावर एंव रामभरोस पिता कंवरलाल धाकड नागर उम्र 28 वर्ष निवासी जामौन्या जौहार थाना कुरावर को घेराबंदी कर उक्त स्थान के जंगलो में भागते दौडते हुये पुलिस की तगडी घेराबंदी करते हुये बल पूर्वक पकड़ा गया।
आरोपीगणों के पास से एक क्रेटा कार एवं एक मोटरसाईकल भी जप्त की गई है। आरोपियो से अपहृत अदनान अहमद की नीले रंग की बलेनो कार भी मुक्त कराई गई है।
मुख्य आरोपी/ षणयंत्रकर्ता इमरान पिता रफी अहमद है
मुख्य आरोपी इमरान अदनान का चचेरा भाई है वह अदनान की प्रगति से जलता था। वह स्वयं आर्थिक रूप से कमजोर था, स्वयं के शौक पूरे करने हेतु पैसों की जरूरत थी। अपहृत अदनान निकट भविष्य में 05 करोड़ रूपये कोल्ड स्टोरेज बनाने वाला था, जिससे इमरान को यह अनुमान लग गया था कि वह आर्थिक रूप से सक्षम है एवं फिरौती के माध्यम से बड़ी राशि प्राप्त की जा सकती है। उसके द्वारा आरोपियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश 03 माह पूर्व रची थी, जो दिनांक 14.06.2023 की रात्रि में मौका मिलने पर अंजाम दिया गया।
मुख्य भूमिका /पुरूस्कार
मनकामना प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़, श्री उपेन्द्र सिंह भाटी एसडीओपी नरसिंहगढ़, सुश्री जोईस दास एसडीओपी सारंगपुर, निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर थाना प्रभारी नरसिंहगढ़, निरी. डी०पी० लोहिया थाना प्रभारी पचोर, निरी. राजपाल सिंह राठौर थाना प्रभारी सिटी ब्यावरा, निरी. आर. एस. सख्तावत् थाना प्रभारी कुरावर, उनि उमाशंकर मुकाती थाना प्रभारी तलेन, उनि देवेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी करणवास, उनि रामकुमार रघुवंशी थाना प्रभारी देहात ब्यावरा, उनि संदीप सिंह मीणा थाना प्रभारी बोड़ा, उनि मोहर सिंह मण्डेरिया, उनि अमित त्यागी, उनि. प्रदीप गोलिया, उनि अर्जुन सिंह बामनियां, उनि भीमसिंह, सउनि अमृतलाल अहिरवार, प्रआर धनसिंह, प्रआर. देवेन्द्र मीणा, प्रआर. केशव, आर. जयप्रकाश चक्रवर्ती, आर. शशांक यादव, आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. सुनील मीणा, आर. दीपक यादव, आर. पुष्पेन्द्र एवं सायबर सेल भोपाल, सायबर सेल सीहोर, क्राईम ब्रांच भोपाल, जिला बल सीहोर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रशंसा/ नगद राशि 10,000/- रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा।