जिला पंचायत सीईओ, डीपीसी ने लगाया तिलक, बीईओ,बीआरसी ने दी शुभकामनाएं,,,
ब्यावरा/राजगढ :- नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश उत्सव के अवसर पर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपलबे हाई स्कूल में आज बच्चो को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश करवाया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ अक्षय तेमरमवाल डीपीसी आरके यादव ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की व बालिकाओं द्वारा ने मां सरस्वती गान किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया। पीपलबे हाई स्कूल में सरपंच प्रतिनिधि परमार की अध्यक्षता में एवम जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेमरवाल के मुख्य आतिथ्य में नव प्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया।
साथ ही दोनो अधिकारियो ने भी हार माला पहनाकर एक दूसरे का स्वागत सत्कार किया
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी आरके यादव, बीईओ दिलीप कुमार शर्मा,बीआरसी जीके दुबे, जनशिक्षक रामचरण वर्मा,जगन्नाथ लोदी, गोपाल यादव शाला प्रभारी संगीता गोत्तम, स्टाप सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ ने कक्षा 1 और 6 एवम कक्षा 9 वीं के बालक बालिकाओं जो शालाओं में नव प्रवेशी है उनको निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करते हुए बुक पेन का वितरण किया । बीईओ ब्यावरा दिलीप कुमार शर्मा ने बच्चो को शुभकामनाएं दी और कहा की अनुशासन का पालन करने वाले बच्चे आगे बढ़ते है। डीपीसी आर के यादव ने ग्रामीणों बच्चो पालकों और छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाया और जो भी विभाग से आवश्यकता होने पर उच्च अधिकारी गणों से पूर्ति करवाने को आश्वस्त किया। अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ ने अपने जीवन की यादें बच्चो के बीच प्रस्तुत करते हुए बताया कि में बैतूल जिला के ग्रामीण अंचल में पला बड़ा हुआ हु मेने कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पूरी की ओर पांचवी से जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण की। आगे उन्होंने कहा शिक्षक एक माध्यम है बच्चो का कार्य ही शिक्षा को ग्रहण करना है इस हेतु पालकों को प्रेरित किया । सरपंच प्रतिनिधि द्वारा बाउंड्री वॉल की मांग की गई। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी जीके दुबे ने किया और अंत में आभार रामचरण वर्मा ने माना व बच्चो को नव प्रवेश उत्सव पर शुभकामनाएं दी।