कुशलपुरा डेम एवं इन्टेकवेल का विधायक सहित नपा टीम ने किया निरीक्षण

कुशलपुरा डेम एवं इन्टेकवेल का विधायक सहित नपा टीम ने किया निरीक्षण

ब्यावरा/राजगढ:– स्थानीय नगर पालिका टीम ने अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह और विधायक रामचन्द्र दांगी के साथ कुशलपुरा डेम एवं इन्टेकवेल का स्थल निरीक्षण किया गया, प्रभारी सीएमओ रईस खांन द्वारा कुशलपुरा डेम एवं इन्टेकवेल की वस्तु स्थिति से रामचन्द्र दांगी विधायक एवं पवन कुशवाह को अवगत कराया गया। वर्तमान में कुशलपुरा डेम खाली होने से इन्टेकवेल में पानी केनाल के द्वारा लाया जा रहा है। कुशलपुरा डेम पर व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। निरीक्षण पार्षदों द्वारा किया जाना चाहिए था मगर अधिकांश प्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चर्चा का विषय बना

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा