कलयुग के राजा है हनुमान जी-पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

कलयुग के राजा है हनुमान जी-पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

 

हनुमान के रूप में खड़े बालक ने शास्त्री पर किया गुस्सा नहीं पहनी माला,,,,,

राजगढ़/मप्र:– बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को जिले के खिलचीपुर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए जगह जगह भक्त मौजूद थे। इसी दौरान हनुमानजी की वेशभूषा में एक छोटा बालक मौजूद था जिसे उनकी गाड़ी पर ऊपर चढ़ाया गया।
जैसे ही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बालक को माला पहनाना चाही तो बालक ने गुस्सा करते हुए माला नहीं पहनी।

सोमवार शाम से तीन दिन के लिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन खिलचीपुर में हो रहा है जिसमे शामिल होने के लिए वह सड़क मार्ग से खिलचीपुर पहुंचे।

उनके स्वागत के लिए जगह जगह भक्त मौजूद थे। इसी दौरान एक नन्हें बालक को उसके परिजन बाल हनुमान की शक्ल देकर स्वागत के लिए पहुंचे थे।

बालक को बाल हनुमान के रूप में देखकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उसे ऊपर गाड़ी पर बुलाया। जैसे ही भीड़ ने बालक को ऊपर गाड़ी पर पहुंचाया तो धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उसे माला पहनाना चाही, लेकिन बालक ने गुस्सा करते हुए माला को हटा दिया।

इसके बाद उन्होंने फिर से मुस्कुराते हुए उसको माला पहनना चाही, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। बाद में उन्होंने श्रीराम का दुपट्टा पहनना चाहा, लेकिन वह भी नहीं पहना। अंत में उन्होंने बालक को पुष्प देना चाहे, लेकिन इसके बाद भी बालक ने पुष्प नहीं लिए।

हनुमान चालीसा का पाठ,डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुंचे महंत,,,,,,

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को 4 बजे कथा स्थल पर पहुंचकर कथा शुरू करना थी, लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी वह पांडाल में नहीं पहुंच सके थे. ऐसे में व्यवस्था बनाने व भक्तों को बांधे रखने के लिए देर शाम को हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। मंच से सूचना जारी करते हुए कहा कि जब तक पंडित शास्त्री कथा स्थल आएंगे इसके पहले सभी हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया।

भक्तजन कथा श्रवण करने के लिए सुबह 11 बजे से ही कथा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। 12 बजे बाद कथा पांडाल पूरी तरह से खचाखच भरा चुके थे। शास्त्री डेढ़ घंटे बाद तक कार्यक्रम स्थल नहीं पहुंच सके थे. उनके पहुंचने के इंतजार में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे। कथा स्थल पर पर बनाए गए तीनों पंडाल खचाखच भरा चुके थे। साथ ही खुले ग्राउंड व पांडाल के आसपास भी बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

हनुमान जी कलयुग के राजा,,,,,

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी एक फ़िल्म आई उसमें हनुमान जी को ऐसा बनाया कि फ़िल्म देखकर मुझे हंसी आई । ऐसा बनाया है कि हनुमान जी कहीं होंगे और लिखने वाला कहीं फंस गया तो फिर,,, लिखा है कि तेल तेरे बाप का,,,हनुमान जी ऐसा भी नहीं बोलते हैं, हनुमान जी बहुत विद्वान हैं। वह तर्क में माहिर हैं। भारत में ऐसी फ़िल्म बनाई जाए जिससे संस्कारों की वृद्धि, सनातन का प्रसार हो। हनुमान जी कलयुग के राजा हैं।

0Shares
मध्यप्रदेश