राजगढ़
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा कोविड़-19 की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सभी बी.एम.ओ अपने अपने ब्लॉक में सेम्पलिंग बढ़ाए। प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर सेम्पलिंग करें। इसी प्रकार उन्होने सभी फीवर क्लीनिंक चालू करने निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यदू को निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर पर सभी व्यवस्थाए सुनिष्चित रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यदु ने बताया कि अभी जिला चिकित्सालय में आक्सीजन के 40 सीलेन्डर का स्टॉक है और डिमाण्ड विभाग को भेजी गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी को निर्देष दिए कि रोको टोको अभियान तेजी से चलाया जाए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोशनी वर्धमान, एस.डी.एम. सुश्री पल्लवी वैद्य, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप अष्ठाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.यदु, कोविड़-19 प्रभारी डॉ. महेन्द्र पाल सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।