30 बिस्तरों के बनाए गए नए वार्ड में मरीजों के लिए
ऑक्सीजन सप्लाई लाईन बिछाने दिए निर्देष
स्ंक्रमित मरीजों से उपचार व्यवस्था की ली जानकारी
राजगढ़
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा आज जिला चिकित्सालय स्थित कोविड़-आई.सी.यू. एवं कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने कोविड़ संक्रमित उपचार ले रहे रोगियों से चर्चा की और उनके उपचार एवं व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। इस मौके पर उन्होने कोविड़-19 के मद्देनजर बनाए गए वार्ड में बढ़ाए गए 30 बिस्तरों एवं उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोविड़ के भर्ती होने वाले रोगियों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई लाईन बिछाने एवं सत्त मानीटरिंग करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु को दिए। उन्होने कहा कि कोविड़-19 से संक्रमित भर्ती मरीजों के लिए आवष्यकता होने पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिष्चित रहे।
इसके साथ ही उन्होने चिकित्सालय में कुण्डी (कुंए) से प्रदाय की जा रही पेयजल की व्यवस्थाएं देखी। इस अवसर पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद राजगढ़ जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अधिकारी को निर्देषित किया कि चिकित्सालय में पेयजल एवं अन्य कार्यो के लिए पानी आवष्यकताओं पूर्ति के लिए घरेलू नल कलेक्षन के स्थान पर व्यवसायिक नल कनेक्षन प्रदान करें। इस हेतु उन्होने बड़ी पाईप लाईन बिछाई जाने के निर्देष दिए। ताकि, चिकित्सालय में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित रहे।
इस मौके पर सिविल सर्जन सह जिला चिकित्सा डॉ. आर.एस. परिहार सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे।