
सारंगपुर/राजगढ:–सारंगपुर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि व नगर पालिका उपाध्यक्ष भावना वर्मा के पति नीलेश वर्मा के विरुद्ध पुलिस थाने में 353, 294,506 एससी/एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। नपा के सफाई कर्मचारी अजय पारछे की शिकायत पर वर्मा के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित एससी-एसटी एक्ट मे मामला दर्ज हुआ है। इस शिकायत को नपा उपाध्यक्ष के पति वर्मा झूठा बताया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे उपाध्यक्ष पति ने उपाध्यक्ष के चैंबर में बुलाकर अभद्रता की। साथ ही घटना के दिन भी कार्य मे बाधा पहुंचाई। इसकी शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया, नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल सहित कलेक्टर राजगढ़ को भी कि गई ।
शिकायत में यह आरोप लगाए गए कि उपाध्यक्ष पति खुद को उपाध्यक्ष समझकर चेंबर में आकर बैठते थे और मनमर्जी के काम करने के निर्देश देते थे। नहीं करने पर अभद्रता की इसलिए थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि एफआइआर दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना शुरू की जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि वर्मा का कहना है कि राजनीतिक द्वेष्ता के चलते मेरे खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करवाया है मेरी लोकप्रियता से नेता घबरा रहे है

