
सेवा निवृत हुए शिक्षक , दिनेश कुमार टेलर, खाली हाथ जाने पर अफसोस जताया
ब्यावरा/राजगढ:– संकुल केंद्र शासकीय हाई स्कूल राजगढ़ रोड ब्यावरा में पदस्थ शिक्षक श्रीमती शीला चौरसिया,उच्च श्रेणी शिक्षक ,दिनेश कुमार टेलर प्राथमिक शिक्षक, सुरेश कुमार अग्रवाल शिक्षक, की सेवा निवृत्ति पर सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम कर्मचारी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पर रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य बी एल शाक्यवार और विशेष अतिथि डीपीसी आर के यादव राजगढ़, मुख्य अतिथि बीईओ दिलीप कुमार शर्मा ब्यावरा एवम ,विशेष अथिति बीआरसी जी.के.दुबे द्वारा की गई इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ,समग्र शिक्षक संघ के आर एन लहरी, पूर्व बीआरसी डी सी शर्मा ,संकुल के पूर्व प्राचार्य अशोक यादव, सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि सेवा से निवृत हुए शिक्षकों के सुखमय जीवन जीने रचनात्मक कार्य करने का अनुरोध करते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने की प्रार्थना की कार्यक्रम का संचालन शाला के वरिष्ठता शिक्षक जीपी शर्मा ने किया और आभार रामचरण वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री प्रांतीय शिक्षक सह सदस्य वरिष्ठता बहाली मंच ने किया।
सेवा निवृत हुए शिक्षक , दिनेश कुमार टेलर, खाली हाथ जाने पर अफसोस जताया
वरिष्ठता बहाली मंच के सदस्य रामचरण वर्मा ने दिनेश कुमार टेलर शिक्षक की सेवा निवृत्ति पर उज्वल भविष्य की कामना की मगर खाली हाथ जाने घर जाने पर अफसोस जताया व बताया कि आज से 23 वर्षों पहले जिस प्रकार बेरोजगार थे, और आज सेवा निवृत हुए तो फिर बेरोजगार होकर घर गए,
यह सब संभव किया म प्र सरकार स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल में और आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल में बैठे उच्च अधिकारियों जिससे 1998 से 30 जून 2018 के मध्य की 20 वर्ष सेवा अवधि थी वह प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता शून्य कर देने से आज बिना ग्रेच्युटी, बिना अर्जित अवकाश के नगदीकरण, और कोई भी राशि नवीन अंशदाई पेंशन की राशि 60% भी नगद नही मिली।

