संभागायुक्त मालसिंह ने किया निरीक्षण मिली अनियमितता, FIR के निर्देश

संभागायुक्त मालसिंह ने किया निरीक्षण मिली अनियमितता, FIR के निर्देश

नल-जल योजना के अधूरे कार्य 15 दिन में पूर्ण करें – संभागायुक्त मालसिंह

राजगढ/ब्यावरा:– भोपाल संभाग आयुक्त माल सिंह शुक्रवार को राजगढ़ जिले पहुंचे जहां उन्होंने जल प्रदाय योजना,स्कूल भवन निर्माण,उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के अलावा कृषि गतिविधियों का भी जायजा लिया। संभागायुक्त ने राजगढ़ ब्लाक के ग्राम काचरी में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में स्टॉक नहीं पाए जाने और अन्य अनियमितताओं पर सेल्समैन प्रेमनारायण के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ को दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सिंदुरिया में आयुष विभाग द्वारा संचालित आयुर्वेदिक आयुष केंद्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्यकर्मी श्रीमती रुचि भार्गव केलंबे समय से गायब मिलने पर निलंबित करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने उप स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी, नल-जल योजना का भी निरीक्षण किया। जल निगम द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी का एक साल से काम बंद होने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कालीपीठ में नवनिर्मित हाई सेकेंडरी स्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान भवन गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दल गठित कर संबंधित के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री दीक्षित को दिए।
खिलचीपुर में मार्कफेड द्वारा संचालित वेयर हाउस में खाद के स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने कुंडलिया परियोजना द्वारा घर-घर नल से जल प्रदाय के कार्यों का जीरापुर तहसील के रामगढ़ ग्राम पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन में टोटी स्टैंड सहित सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। इस अवसर पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ अंशुमन राज, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी साथ रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा