
पुलिस ने तोड़ा आरोपियों का घर प्रमुख आरोपी का नाम राकेश सेन बताया जा रहा है.
पचोर/राजगढ़ :–पचोर के नामी व्यापारी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक किराना व्यापारी राधेश्याम गुप्ता ब्यावरा हाईवे से अपने घर लौट रहे थे, तभी स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश ने राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर लिया. व कुछ ही समय में अपहरण की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई, लेकिन पचोर पुलिस राधेश्याम गुप्ता को ढूंढने में नाकाम रही. सुबह राधेश्याम गुप्ता का शव लीमा चौहान के पास सड़क किनारे मिला।
घटना की जानकारी नगर के नागरिकों और व्यापारीयो को लगते ही सामूहिक इकट्ठा होकर पचोर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश था. व्यापारियों का कहना था समय रहते पुलिस को जानकारी मिल गई थी. उसके बावजूद राधेश्याम गुप्ता को पुलिस ने क्यों नहीं ढूंढा. आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों तक धरना प्रदर्शन करते रहे.
पुलिस ने तोड़ा आरोपियों का घर
मामला तूल पकड़ता देख पुलिस प्रशासन बिना देरी किए मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर लेकर मकान तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची . मुख्य आरोपी राकेश सेन के घर को तोड़ने की कार्रवाई की गई. एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि अपहरण की जानकारी लगते ही टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई थी. सुबह होते होते लीमा चौहान थाना प्रभारी का फोन आया और बताया कि सड़क किनारे एक शव मिला शव की शिनाख्त राधेश्याम गुप्ता के रूप में होती है. अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस ने बताया कि व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण करने वाला आरोपी पहले उनकी किराना दुकान पर काम करता था. आरोपी का नाम राकेश सेन बताया है जिसे चोरी के आरोप में दुकान से निकाल दिया था. इसी बात से आक्रोशित आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

