पटवारी परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के विरोध में AAP कलेक्टर को सोपेगी ज्ञापन

पटवारी परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के विरोध में AAP कलेक्टर को सोपेगी ज्ञापन

 

बिक गया पेपर तो क्या करेंगे परीक्षा देकर

राजगढ/मप्र:– मध्यप्रदेश में हुए पटवारी घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी  कलेक्टर को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपेंगी
17 जुलाई 2023 सोमवार को खिलचीपुर नाका राजगढ़ से पैदल मार्च कलेक्ट्रेट कार्यालय तक किया जाएगा, जन आंदोलन में जिले भर के समस्त कंपटीशन कोचिंग संस्थान के शिक्षक/छात्र / बेरोजगार युवा साथी सहित जिले भर के समस्त नागरिक उपस्थित होने का आव्हान किया गया है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा