मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनें नरेंद्रसिंह तोमर,पार्टी ने सोपी बड़ी जिम्मेदारी

मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनें नरेंद्रसिंह तोमर,पार्टी ने सोपी बड़ी जिम्मेदारी

 

भोपाल/राजगढ:– आगामी कुछ महीने बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दी,,बीजेपी हाईकमान ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
श्री तोमर को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाया गया है. श्री तोमर एमपी के मुरैना से सांसद हैं और ग्वालियर-चंबल इलाके दमदार नेता कहलाते हे प्रदेश में उनका अच्छा खासा जनाधार भी माना जाता है.तोमर को संगठन में काम करने का काफी अनुभव है. साथ ही संगठन के लिए काम के नाम से पहचाने जाते हैं. वे कई राज्यों में चुनाव प्रभारी भी रहे हैं. मध्य प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा, पार्टी में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभाई है.

0Shares
मध्यप्रदेश