ब्यावरा/राजगढ:–प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के कार्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित सरकार के मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड़ शो के दौरान भव्य स्वागत किया गया रोड शो के दौरान नगर सहित क्षेत्र के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग रखी की गई। इसी तारतम्य में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलवर यादव, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने सीएम को शहर के विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सोपा जिसमे शहर के पुराने ए.बी. रोड़ का कार्य व 4 चौराहों का सोंदर्यीकरण किया जाना एवं शहरी अधोसंरचना योजना द्वितीय चरण अंतर्गत अंहिसा द्वार से एस.डी.एम. कार्यालय तक रोड़ पूर्ण किया जा चुका है। एसडीएम कार्यालय से बायपास तक अधूरे रोड को पूर्ण किया जाना है का मांग पत्र दिया।