विधायक ने सोपा मांग पत्र,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे,पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर की समस्या एवं नपा की मनमानी को लेकर भाजपा पार्षद ने दिया ज्ञापन
ब्यावरा/राजगढ:– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो का कार्यक्रम कहीं खुशी कहीं गम की तरह रहा, हेलीपेड़ से सीधे अखंड परमधाम आश्रम पहुंचे श्री चौहान का रास्ते में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पटवारी परीक्षा परिणाम में धांधली के विरोध में काले झंडे दिखाए गए।
प्रशासनिक अव्यवस्था और जनसंपर्क अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण मुख्यमंत्री को पत्रकारों की नाराजी का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम विकास पर्व के तहत आयोजित किया गया रोड शो के दौरान सामाजिक संस्थाओ एवं संगठनो द्वारा 50 से अधिक मंचों से मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।
भाजपा नेता रामनारायण दांगी ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह स्वरूप राधेकृष्ण की मूर्ति भेट की गई
इसी दौरान भाजपा पार्षद विष्णु साहू और गोपाल जाटव ने नगर की समस्या और नगर पालिका आवास योजना के मामले को लेकर शीघ्र ध्यान दिए जाने संबंधी पत्र सोपा।
रोड-शो के दौरान जनता में काफी उत्साह देखा गया
रोड शो के दौरान सड़को पर बहने अपने लाडले भैय्या तथा बेटियाँ मामा को अपने बीच पाकर प्रसन्न दिखी।
मुख्यमंत्री का रोड-शो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा। इस दौरान नागरिकों द्वारा छतों और बाल्कनियों से भी पुष्प वर्षा की गई।
जनजातीय कलाकारों द्वारा रंग-बिरंगी वेशभूषा में पारंपरिक सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।
स्थानीय विधायक रामचंद्र दांगी ने विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विकास कार्यों को लेकर 15 बिंदुओ का स्वीकृति हेतु मांग पत्र सोपा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पटवारी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में नारे बाजी की जाकर काले झंडे दिखाए जिसको लेकर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।