मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज ब्यावरा में रोड शो और जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज ब्यावरा में रोड शो और जनसभा को करेंगे संबोधित

Spread the love


ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी क्षेत्रीय व्यवस्था को लेकर मांग पत्र सोपेंगे

 

ब्यावरा/राजगढ:– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 17 जुलाई सोमवार को दोपहर एक बजे राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रोड शो एवं विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नागरिक स्वयं ही ब्यावरा की सजावट कर रहे है, समाज के सभी वर्ग उनके के स्वागत के लिए आतुर है।
जगह-जगह पर अनेक संगठनों और समाजजनों ने स्वागत पंडाल और द्वार सजाए है। कार्यक्रम में लाडली बहनों, किसानों, युवाओं की विशेष सहभागिता होगी।

मेडिकल काॅलेज की सुविधा मिलेगी

मुख्यमंत्री चौहान दोपहर एक बजे ब्यावरा पहुंचेंगे और परमधाम आश्रम पहुंचकर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.25 बजे रोड-शो में शामिल होंगे और पीपल चौराहा ब्यावरा पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे मुख्यमंत्री मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचकर अपार जनसमूह को संबोधित करेंगे। वे शाम 4 बजे कार्यक्रम स्थल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। उपचार के लिए अन्य शहरों पर आश्रित रहने वाले राजगढ़ के नागरिकों को जल्दी ही मेडिकल काॅलेज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने पिछले साल ही इसका भूमि-पूजन किया था।

स्थानीय विधायक रामचंद्र दांगी क्षेत्रीय व्यवस्था को लेकर मांग पत्र सोपेंगे

 

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर विधायक श्री रामचंद्र दांगी ने विधानसभा क्षेत्र ब्यावरा को व्यवस्थाओं एवं सौगातो का मांग पत्र सोपेंगे

राजगढ़ ब्यावरा