लोकायुक्त टीम को नोटो से भरा बैग और ज्वेलरी सहित आलीशान अचल संपत्ति मिली
भोपाल/राजगढ़ :– जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ रहे अशफाक अली के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है बताया जाता है कि 2021 में अली जब नौकरी से रिटायर हुए थे, तब उनकी सैलरी 45000 हजार रुपए थी। नौकरी के दौरान उनकी पूरी कमाई ढाई से तीन करोड़ रुपए की हो सकती है लोकायुक्त टीम को जांच के दौरान कार्यवाही में मिली जानकारी के अनुसार अशफाक अली के परिवार के सदस्यों के नाम पर कई अचल संपत्तियों खरीदे जाने के रिकार्ड मिले है।साथ ही सोने चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं। भोपाल स्थित मकान में काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है जिसकी गिनती मशीन द्वारा की जा रही है। अशफाक अली और उनके परिजनों के नाम पर लगभग 10 करोड़ की चल अचल संपत्ति उजागर होने की संभावना है। भोपाल स्थित मकान की जांच में अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए हैं। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही है। आज 8 अगस्त 2023 को अशफाक अली के ग्रीन वैली कॉलोनी भोपाल स्थित मकान तथा लटेरी स्थित मकान पर 2 टीमों के द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रह हैं। अभी तक की कार्रवाई पर लटेरी में चार भवन जिसमें एक 14000 स्क्वायर फीट पर निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स तथा लगभग 1 एकड़ जमीन पर करीब 25 सौ वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। उनके द्वारा लटेरी में मुस्ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी बनवाया गया है जिसमें प्राइवेट स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है।