पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 19 अगस्त से शुरू, नगर में निकली कलश यात्रा जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 19 अगस्त से शुरू, नगर में निकली कलश यात्रा जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

 

सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रहेगी अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर 

राजगढ़/मप्र:– मध्यप्रदेश के जानें माने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण की कथा के आयोजन की तैयारी भव्य स्तर पर की गई है जिसको लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है ।
जैसा कि विदित है कि प्रदीप मिश्रा राजगढ़ जिले में 19 से 23 अगस्त तक पांच दिवसीय कथा करने जा रहे है। आज कथा शुरू होने से पहले 18 अगस्त को नगर में महिलाओ द्वारा सिर पर कलश धारण कर भव्य यात्रा निकाली गई

प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। कुछ दिन पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के आयोजन में लूट की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गई है।बड़ी तादाद में भक्तों की भीड़ को देखते हुए कथा स्थल पर जगह जगह CCTV कमरे लगाए गए थे। साथ ही यात्रा के दौरान किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी यात्रा में शामिल होंगे। बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा और यात्रा के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं के सोने के आभूषण चोरी हो गए थे, जिसमें से एक महिला का रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने प्रेसनोट के माध्यम से महिलाओं से सोने के आभूषण पहनकर न आने की अपील की है। कीमती समान घर में सुरक्षित रख कर आये, क्योंकि भीड़ में आभूषण और कीमती समानों के गिरने की संभावना अत्याधिक होती है और साथ में बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चैन, हार आदि की चोरी करने की फिराक में लगे रहते हैं।

राजगढ़ ब्यावरा