प्रशासन अलर्ट,, कैमरों से होगी अपराधियों पर नजर
राजगढ़/मप्र:– मध्यप्रदेश के जानें माने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण की कथा का आयोजन की तैयारी भव्य स्तर पर की गई है जिसको लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है ।
जैसा कि विदित है कि प्रदीप मिश्रा राजगढ़ जिले में 19 से 23 अगस्त तक पांच दिवसीय कथा करने जा रहे है।
कथा शुरू होने से पहले नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजार महिलाएं शामिल हुई।
आज कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का आगमन पर पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी सहित अन्य लोगो ने पैर पखार कर भव्य स्वागत किया।आपको बता दे कि इस बार सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। कुछ दिन पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के आयोजन में लूट की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गई है।इस बार भी प्रदीप मिश्रा के कथा में शामिल होने के लिए बड़े तादाद में भक्तों की भीड़ आएगी। जिसको लेकर जगह जगह CCTV कमरे लगाए गए थे। साथ ही यात्रा के दौरान किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी यात्रा में शामिल होंगे। बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा और यात्रा के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं के सोने के आभूषण चोरी हो गए थे, जिसमें से एक महिला का रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको देखते हुए इस बार पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
पुलिस ने प्रेसनोट के माध्यम से महिलाओं से सोने के आभूषण पहनकर न आने की अपील की है। कीमती समान घर में सुरक्षित रख कर आये, क्योंकि भीड़ में आभूषण और कीमती समानों के गिरने की संभावना होती है