बेटा ही निकला मां का कातिल,पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला हत्यारा,,,,

बेटा ही निकला मां का कातिल,पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला हत्यारा,,,,

 

ब्यावरा/राजगढ:–  बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर सिद्ध कर दिया कि हा अब कलियुग आ गया एक भाई को जेल से छुड़ाने व दूसरे को झूठा फसाने के लिए मां की ही हत्या करने का मामला उजागर हुआ है ।
जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक धर्मराज (IPS) द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। कालीपीठ थाना अंतर्गत महिला की मौत के मामले में सनसनी खेज मामला उजागर हुआ है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ़ दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालीपीठ रजनीश सिरोठिया के नेतृत्व में जांच कि गई जिसमे पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सूचक शिवचंद तंवर एवं साक्षी नरसिंह पिता चैन सिंह तंवर उम्र 35 साल गोवर्धन पिता गेंदालाल तंवर उम्र 55 साल सर्व निवासी राखलिया उपस्थित थाना आए जिनके प्रथम लेखबद्ध किए गए सूचक शिवचंद ने अपने कथन में बताया कि हमारे गांव पाटरी कलां के राय सिंह पिता रंगलाल की हत्या हम सात लोगों ने मिलकर की थी जिसका कैस हम लोगों पर चल रहा था जिसमें हम छह लोगों की जमानत हो गई है एक मेरा भाई गुलाब सिंह अभी जेल में है, हमने राय सिंह से काफी बार राजीनामा का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना तो मैंने योजना बनाई कि मैं अपनी मां चंपीबाई को मार देता हूं और रायसिंह को फंसा दूंगा, जिससे हमारा राजीनामा हो जाएगा। और मां को ही मारने की योजना बना डाली 21/9/23 शाम 7:30 बजे मैं मेरी मां चंपीबाई दोनों ग्राम राखलिया से नरसिंह की मोटर साइकिल पर बैठकर अपने गांव पाटरी कलां आ रहे थे तभी नाहरसिंह मुझे वह मेरी मां दोनों को गांव के पहले पगडंडी रास्ते पर उतर कर चला गया था मैं तथा मेरी माँ दोनों पैदल चलकर काका हरचंद की टापरी पर जा रहे थे कि अर्जुन सिंह के मक्का के खेत के पास पहुंचे फिर मे मेरी माँ चंपीबाई को मक्का के खेत में ले गया और उसका गला दबाकर व सर में पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी।मर्ग क्रमांक 20/23 को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कालीपीठ द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें शंका के आधार पर हत्या के आरोपी शिवचंद से कढ़ाई पूछताछ की गई तभी उसने अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार की बाद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी धारा 302 के तहत माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसमे थाना प्रभारी कालीपीठ रजनीश सीरोठिया, ASI कैलाश यादव, ASI अशोक यादव, ASI अरुण जाट, ASI विजय सैनी, प्रधान आरक्षक सहित टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा