जिला जेल में निरूद्ध बंदी की मृत्‍यु के कारणों की जांच हेतु साक्ष्‍य आमंत्रित

जिला जेल में निरूद्ध बंदी की मृत्‍यु के कारणों की जांच हेतु साक्ष्‍य आमंत्रित

 

राजगढ/ब्यावरा:– न्‍यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजगढ श्री सचिन जैन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि जिला जेल राजगढ में निरूद्ध रहे बंदी दौलतराम पुत्र शंकरलाल दांगी, उम्र 60 वर्ष निवासी सेकनपुर थाना खिलचीपुर जिला राजगढ की 15 सितम्‍बर, 2023 को रात्रि 09:40 बजे के लगभग मृत्‍यु हुई है। बंदी की हुई मृत्‍यु के कारणों की जांच उनके द्वारा की जा रही है।
सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि उक्‍त मृत्‍यु घटना के संबंध में यदि किसी भी व्‍यक्ति/संस्‍था को कोई अभ्‍यावेदन/शपथ पत्र/ साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करना हो तो वह प्रेस विज्ञप्ति जारी दिनांक से आगामी पेशी 27 सितम्‍बर, 2023 तक जिला एवं सत्र न्‍यायालय परिसर राजगढ में जांच अधिकारी न्‍यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सचिन जैन के समक्ष जिला न्‍यायालय परिसर राजगढ में प्रात: 11:00 बजे उपस्थित होकर प्रस्‍तुत कर सकते हैं। अवधि व्‍यतीत होने के बाद इस संबंध में की गई कोई आपत्ति मान्‍य एवं स्‍वीकार योग्‍य नहीं होगी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा