जिलेवासी शांति, सदभाव एवं उल्‍लास से मनाए सभी त्‍यौहार -कलेक्‍टर दीक्षित राजगढ

जिलेवासी शांति, सदभाव एवं उल्‍लास से मनाए सभी त्‍यौहार -कलेक्‍टर दीक्षित राजगढ

अशांति फैलाने वालों को बख्‍शा नही जाएगा- पुलिस अधीक्षक 

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

राजगढ/ब्यावरा:– गणेश उत्‍सव, डोल ग्‍यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अनंत चतुर्दशी त्‍यौहारों के दृष्टिगत मंगलवार को कलेक्‍टर हर्ष दीक्षित की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीना, नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद साहू, अपर कलेक्‍टर शिवप्रसाद मण्‍डराह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी गुलाब सिंह बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्‍यगण मौजूद थे।बैठक में कलेक्‍टर श्री दीक्षित द्वारा आगामी त्‍यौहारों के आयोजन की रूप रेखा पर चर्चा की गई। साथ ही चल समारोह के आयोजन के दौरान सुरक्षा,साफ- सफाई एवं पेयजल व्‍यवस्‍था के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर ने कहा कि धार्मिक पंडालों पर रात में भी आयोजकों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहे। पंडालों पर विधिवत अनुमति लेकर ही विद्युत कनेक्‍शन लगाए जाए। पंडालों से आवागमन प्रभावित न हो। सडक क्रास करते हुए विद्युत डेकोरेशन न किए जाएं। डीजे बजाने में निर्धारित गाईड लाईन का पालन हो एवं इसकी पूर्व अनुमति ले ली जाए। डीजे से किसी को असुविधा न हो इस बात का ध्‍यान रखा जाए। इसके अलावा आपत्तिजनक गाने न बजें और न ही आपत्तिजनक नारों अथवा शब्‍दों का प्रयोग हो यह जवाबदारी आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालक की भी रहेगी।
कलेक्‍टर द्वारा विसर्जन स्‍थानों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था, गौताखोरों की उपलब्‍धता, बचाव दल की तैनाती के संबंध में भी आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि आमजन से अपेक्षा है कि वे विसर्जन के लिए गहरे पानी में न जाएं। विसर्जन स्‍थल पर तैनात दल के माध्‍यम से भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि आमजन इस बात का विशेष ध्‍यान रखें की विसर्जन के लिए बच्‍चों को गहरे पानी में न जाने दिया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मीना ने कहा कि जिले की शांति व्‍यवस्‍था हर हालात में कायम रखी जाएगी। सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे त्‍यौहारों को उत्‍साह पूर्वक मनाएं तथा जिले में शांति व्‍यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की भड़काऊ अथवा आपत्ति जनक पोस्‍ट डालने पर संबंधित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाएगी। आमजन की शिकायत के लिए पुलिस विभाग द्वारा शिकायत नंबर/ हेल्‍पलाईन नंबर भी जारी किया जाएगा। बैठक में शांति समिति के सदस्‍यों द्वारा भी आवश्‍यक सुझाव दिए गए।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा