
ब्यावरा:मोटर सायकल सहित आरोपी को मशरूका के साथ रंगे हाथो किया गिरफ्तार,,,

ब्यावरा/राजगढ:–पुलिस अधीक्षक धर्मराज (भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के नेतृत्व में जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज ब्यावरा शहर थाना प्रभारी निलेश अवस्थी द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश अवस्थी एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर गुना नाका ब्रिज के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए आ रहा है जिसकी घेराबंदी की व आरोपी दुलीचंद लोधा 26 साल बालदेवपुरा, जिला बारा, राजस्थान को रंगे हाथो गिरफ्तार कर किया उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 7.80 ग्राम गांजा कीमती 7800 रुपए एक मोटरसाइकिल कीमत ₹1,20000 जप्त की जिसकी राशि कुल 1,27800 रुपए है आरोपी के विरुद्ध थाना ब्यावरा शहर में अपराध 8/20 NDPS के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त प्रभावी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश अवस्थी, उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया, प्रधान आर 181 देवेंद्र मीना,सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

