दवा दुकानदार सर्दी,खांसी और बुखार की दवाई लेने वालों का रखें रिकॉर्ड-अपर कलेक्टर

*आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश*

राजगढ़

दवा विक्रेता बिना किसी चिकित्सक के पर्चे के सर्दी,खांसी और बुखार की दवा लेने आए व्यक्ति के संपर्क नंबर आदि का रिकॉर्ड रखें और ड्रग इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराएं । ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने समुचित कार्रवाई किए जा सकें। यह निर्देश आज जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.सी नागर द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में संभावित संक्रमित कोरोना की पहचान करने 14 अप्रैल 2021 से 17 अप्रैल 2021 तक सर्वे कार्य स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के मैदानी अमले द्वारा प्रारंभ किया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को समय सीमा में गंभीरता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने जिले में कोविड-19 के मद्देनजर गठित 54 आरआरटी टीमों के सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण आज प्रदान करने ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें के निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि आरआरटी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और कोताही ना हो संबंधित सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आर आर टी का रिस्पांस समय न्यूनतम अर्थात जानकरी मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंचना सुनिश्चित करें ।
आयोजित बैठक में होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों के क्षेत्रों में बड़े कंटेनमेंट जोन बनाने निगरानी रखने और होम आइसोलेशन से बाहर घूमने तथा अन्य व्यक्तियों को संक्रमित करने का खतरा बने व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल एफआईआर कराई जाए । इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों जिनमें कोरोना संक्रमण के जांच हेतु नमूने लिए जा रहे हैं को भी निर्धारित समय अवधि तक होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत दवाइयां दुकानों में सर्दी,खांसी और बुखार की दवाइयां लेने वालों के रिकॉर्ड भी संधारित है या नहीं की जानकारी लेने तथा उल्लंघन की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी अपर कलेक्टर श्री नागर द्वारा दिए गए ।
आयोजित बैठक में एसडीएम राजगढ़ सुश्री पल्लवी वैद्य,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यस यदु, कोविड-19 प्रभारी डॉ महेंद्र पाल सिंह ,सीईओ जनपद श्री महावीर जाटव, ड्रग इंस्पेक्टर श्री शशांक रजक,महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव मौजूद रहें एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा विकास खंड चिकित्सा अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहै।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा