
प्रातः 8 से 12 तक किराना दुकानें खुलेगी
मास्क नही लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लघंन करने
वालो पर लगेगा जुर्माना
राजगढ़
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण निकाय मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यु (लॉकडाउन) समस्या का हल नही है। इसकी अवधि आगे नही बढ़ाई जाएगी। केवल शनिवार और रविवार ही कोरोना कर्फ्यु रहेगा। नागरिकगण इसका कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सभी जन सहायक बने। मास्क लगाए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। जनप्रतिनिधिगण नागरिकों को प्रेरित करे। जिला प्रषासन का सभी जन सहयोग करें। मंत्री श्री सिसौदिया कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं और कायतों के निराकरण के लिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में व्यापारियों के संगठनों के साथ बैठक करें, लिए गए निर्णय का प्रस्ताव शासन को प्रेशित किया जाएगा।
इसके साथ ही पंचायत मंत्री श्री सिसौदिया ने पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा को निर्देशित किया कि बजारों में भीड़ के नियंत्रण की जिम्मेदारी पुलिस की है। वे जनता को जागरूक करे और मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग के लिए लोगो को ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से संदेष दे और कोरोना से सुरक्षित रहने सबको प्रेरित करें।
समीक्षा के दौरान उन्होने जिले के समस्त विकासखण्डो में कोविड केयर सेन्टर खोलने, टीकाकरण, वैक्सिनेशन केन्द्रो में टीकाकरण जोन बनाने और वहां कोरोना से सुरक्षित रहने लोगो को समझाईश देने एवं प्रेरित करने, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कंटेनमेन्ट जोन बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि होम आइसोलेट किया गया व्यक्ति निर्धारित अवधि तक होम क्वारेन्टाइन में ही रहे, कि निगरानी व्यवस्था सुनिष्चित रहे। इस अवसर पर उन्होने कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में आवष्यक संसाधनों एवं व्यवस्थाओं और कोरोना कर्फ्यु (लॉकडाउन) से उत्पन्न परिस्थितियॉ की जानकारी जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह तथा जनप्रतिनिधियों से ली। बैठक में बाद में उन्होने मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में ग्रामीण श्रमिकों के रोजगार बढ़ाने तथा अधिकतम लोगो को रोजगार प्रदान करने प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए। इस अवसर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न की उपलब्धता और हितग्राहियों को राशन वितरण ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेताओं एवं कार्मकार मण्डल की संबल योजना के क्रियान्वयन कि अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होने कोरोना कर्फ्यु के दौरान समस्त उचित मूल्य की दुकाने खुली रखने एवं राशन वितरण के निर्देश दिए।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ, संक्रमित व्यक्तियों की उपचार व्यवस्था, टीकाकरण, नवीन कोविड़ सेंटरों की स्थापना, कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन के प्रयास एवं क्रियान्वित गतिविधियों तथा कोविड़-19़ के मद्देनजर उपलब्ध संसाधन एवं आवष्यकताओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।
इस मौके पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक खिलचीपुर श्री प्रियव्रत सिंह, विधायक नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह, विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर, विधायक ब्यावरा श्री रामचन्द्र दांगी, विधायक सारंगपुर श्री कुवंर कोठार, श्री दिलबर यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री कमल चन्द्र नागर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोशनी वर्धमान, एस.डी.एम. सुश्री पल्लवी वैद्य आदि अधिकारी गण मौजूद रहै।
