
ब्यावरा राजगढ़ :— कोन कहता है ब्यावरा में लोक डाउन है शायद कागजो में तो दिखा रहा है मगर असलियत में लोक डाउन दूर दूर तक नजर नही आ रहा है कोरोना का डर शायद नगर के व्यापारियों ओर ग्रामीणों को बनावटी नाटक प्रतीत हो रहा है शासन प्रशासन के निर्देश ओर पुलिस की सख्ती खुले बाजार नीलाम हो रही है
पहले से दो गुनी भीड़ के साथ बाजार गुलजार हो रहे है व्यापारी दुकानों के अंदर सट्टा जुआ की तर्ज पर धंधा कर रहे है जिसमे प्रमुख सुठालिया रोड चुडी गली के दुकानदार सटोरियों की तरह घर के अंदर बैठाकर कोरोना के नियम मास्क ओर दो गज दूरी को ताक में रखकर पैसा कमा रहे है इससे ऐसा लगता है इन व्यापारियों को परिवार से ज्यादा पेसो ओर कोरोना से प्यार है मेन बाजार सुठालिया रोड चुडी बाजार में भारी भीड़ लगी हुई है इसका एक ओर प्रमुख कारण है किराना दुकानदारों को दुकान खोलने की पूरी छूट देना मानी जा रही है प्रशासन यदि किराना दुकानों का समय निर्धारित कर दे भीड़ को भगाने में पुलिस को आसानी होगी । भीड़ भरे बाजार में गली और मोहल्लों में खुली किराना दुकाने ओर हाथ ठेला बाजार की रौनक बड़ा रहे है बाजार में पुलिस की गश्त लुका छिपी की तरह चल रही है
ऐसी स्थिति जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि लातो के भूत बातो से नही मानते व्यापारियों को डंडे ओर ग्रामीणों को जेल का रास्ता दिखाने से ही बेलगाम भीड़ ओर दुकानदारो पर लगाम कसी जा सकती है
