आप पार्टी के जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन
ब्यावरा/राजगढ:– भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने गुरुवार को ब्यावरा नगर के कई वार्डों में महाजनसंपर्क किया और इस दौरान में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले महाजनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवार ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि नगर के अपार स्नेह से मैं अभिभूत हूं और इसका ऋण में ब्यावरा नगर का संपूर्ण विकास करके चुकाऊंगा। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं और आने वाले दिनों में हम सब मिलकर ब्यावरा नगर में कई विकास कार्य करेंगे। उन्होंने नगर के बस स्टैंड, एबी रोड, सुदामा नगर, कोली मोहल्ला, पीपल चौराहा, राजगढ़ रोड़, पंचशील कॉलोनी, भंवरगंज, रामलला मार्ग, मैन मार्केट, शहीद कॉलोनी, सुठालिया रोड, मुलतानपुरा, जूना ब्यावरा सहित कई क्षेत्रों में महाजनसंपर्क किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
आप पार्टी राजगढ़ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने पार्टी की रीति नीति के विरोध में इस्तीफा देकर भाजपा की नीति से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तत्पश्चात ब्यावरा नगर में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के महा जनसंपर्क में शामिल हुए।