बेटियों के उज्जवल भविष्य की नींव भाजपा सरकार ने रखी – नारायण सिंह पंवार

बेटियों के उज्जवल भविष्य की नींव भाजपा सरकार ने रखी – नारायण सिंह पंवार

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ:–मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों के भविष्य निर्माण के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है और इन योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद बेटियों को लाभ भी मिला है। बेटियों की निशुल्क उच्च शिक्षा और लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को स्वाभिमान का जीवन मिला है। यह बात भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवार ने क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बेटियों के हित में किए गए प्रयासों के बाद अब बेटियां बोझ नहीं रही है और बेटियों को बेटों के बराबर समझा जाता है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा तक सरकार द्वारा निशुल्क कराई जा रही है। साथ ही बेटियों के विवाह के लिए निशुल्क कन्यादान योजना शुरू करके भाजपा सरकार ने पूरे देश के लिए मिसाल पेश की है। आज पूरे देश में मध्य प्रदेश की बेटियां अव्वल हैं और वे स्वाभिमान के साथ अपने सुनहरे भविष्य को गढ़ने में लगी हुई है।

बेटियों को सरकार दे रही प्रोत्साहन से बड़ रहा उत्साह

भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवार के समर्थन में  पहुंचे  नेताओं ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई बेटियों के लिए महत्त्वाकांछी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि बेटियों को प्रोत्साहन देने का काम मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कर रही है। जिससे बेटियों को नया जीवन मिल रहा है। कक्षा दसवीं और बारहवीं मे अधिकतम अंक लाने वाली बेटियों को सरकार के द्वारा लैपटॉप, स्कूटी, स्मार्टफोन दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान किया जा रहे हैं और उच्च शिक्षा की पूरी फीस मध्य प्रदेश सरकार भर रही है। जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलबर यादव, भाजपा नेता जसवंत सिंह गुर्जर, रामनारायण दांगी, नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, जगदीश गुर्जर, इंदर सिंह लववंशी, मानसिंह राजपूत शहीद कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी द्वारा बुधवार को गांव गुजरिबे, पनाली, रलायती, बख्तावर पुरा, गेहुंखेड़ी, राजपुरा, माधोपुरा, शाहपुरा, बरग्या, जरकड़ियाखेड़ी, आशापुरा, रघुनाथपुरा, परसूलिया में जनसंपर्क किया गया।

राजगढ़ ब्यावरा