ब्यावरा/राजगढ:– भाजपा प्रत्याशी ने किया कई गांवों में जनसंपर्क, बोले यह भाजपा सरकार की नीतियों का सत्कार है, आने वाले दिनों में ओर विकास होगा।
मतदाताओं से मिल रहे सत्कार और आशीर्वाद से अभिभूत होकर कहा कि आने वाले समय में इस सत्कार को मैं सूद सहित चुकाऊंगा। वास्तव में यह मेरा नहीं भाजपा की नीतियों का सत्कार है और भविष्य में इन नीतियों के बदौलत क्षेत्र में ओर भी विकास होने वाला है। यह बात भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने मंगलवार को क्षेत्र के कई गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने लोगों के हित में कई कार्य किये है। लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। क्षेत्र में भी भाजपा की सरकार में कई विकास कार्य हुए है। जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम विजयगढ़, रघुनाथपुरा, डुंगपुरा, बावड़ीखेड़ा, रामगढ़, बरखेड़ा वीर, निनोर, बरायठा, संवासी, पूरा जागीर, लकड़िया, बड़ोदिया जागीर, पांजरी, पांजरा, लक्ष्मणपुरा, हेदापुरा, मिठानपुर में संपर्क किया।