विकास के नाम पर हुआ छलावा – पुरषोत्तम दांगी

विकास के नाम पर हुआ छलावा – पुरषोत्तम दांगी

ब्यावरा/राजगढ:– भाजपा शासन काल में विकास के नाम पर केवल दिखावटी काम हुए हैं. आज भी ब्यावरा सहित पूरा राजगढ़ जिला देश के सर्वाधिक पिछड़े साठ जिलो में शामिल है.

उक्त बात कांग्रेस प्रत्याशी पुरषोत्तम दांगी ब्यावरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में सघन जनसम्पर्क के दौरान कही. उन्होंने विधानसभा के हुडा, सेमलापार, पाडली महाराजा आदि ग्रामो में आत्मीय जनसंपर्क के दौरान जनता से कहा. उनका कहना था कि भाजपा वाले विकास के बड़े बड़े वादे करते है, लेकिन इसके बाद भी सम्पूर्ण इलाका विकास से वंचित है. यहां उद्योग के नाम भाजपा सरकार ने एक छोटा सा उद्योग भी 18 साल में नहीं लगवा पायी. ऐसे में हमारे नौजवान रोजगार के लिए पलायन के लिए मजबूर है. उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्यायो के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनना सुनिश्चित है और इसमें ग्रामीण विकास पर सबसे अधिक ध्यान दिया जायेगा.इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत प्रमुख चन्दर सिंह सोंधिया, विश्वनाथ दांगी, विजयबहादुर सिंह, कृष्णपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव सहित अनेक कांग्रेसजन मोजूद रहे.

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा