ब्यावरा/राजगढ:– कांग्रेस पार्टी की ओर से बनाए गए उम्मीदवार पुरषोत्तम दांगी लगातार मतदाताओं से सीधे रूबरू होकर जनसंपर्क कर रहे हैं
रविवार-सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार श्री दांगी ने ब्यावरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र जिसमे ग्राम गुजरीबे, पनाली, रलयवती, राजपुरा, बख्तारपुरा, गंेहूखेड़ी, कुशलपुरा, सुआहेड़ी, मोर्चाखेड़ी, सुंदरहेड़ा सहित कई ग्रामों में पहुंचे। वहां पर श्रीदांगी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम का भ्रमण किया व सभी मतदाता बंधुओ से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार श्री दांगी ने नुक्कड़ सभा में कहा कि पिछले 18 वर्षो में भाजपा शासन काल में भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है। युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में जमकर घोटोले हुए है। इससे युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। साथ ही पार्टी द्वारा दी गई पांच गारंटियों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इस गारंटियों के तहत समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा।
इस संघन जनसंपर्क में उनके साथ विधायक रामचंद्र दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व नपाध्यक्ष डाॅ भारत वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।