भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव ने कहा कि यह चुना केवल एक विधानसभा एवं प्रदेश का ही चुनाव नहीं है। यह आम चुनाव 2024 के चुनाव का सेमीफाइनल है। इसलिए यह चुनाव भी हमें उसी नजरिये से देखना होगा और भाजपा को जिताना होगा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल यादव, मानसिंह राजपूत, रामनारायण दांगी, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, इंदरसिंह लववंशी, मोहन दांगी, मोहन कुशवाह, राजू गुप्ता, दिनेश शिवहरे, लखन सौंधिया, राधे दांगी सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।