भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के समर्थन में जनसभा करेंगे
ब्यावरा/राजगढ:– प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज ब्यावरा विधानसभा में आएंगे और पार्टी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को 5 बजे नगर में पहुंचेंगे और स्थानीय पीपल चौराहे पर आयोजित जनसभा में मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे नरसिंहगढ़ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में शामिल होने के लिए पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत गुर्जर, विधानसभा संयोजक नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, मानसिंह राजपूत, रामनारायण दांगी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश पंवार, जिला महामंत्री अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल, राधेश्याम यादव, मोहन कुशवाह, पदमसिंह लोधी ने अपील की है।