ब्यावरा/rajgarh:– कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। विट्ठलवाटिका मुल्तानपुरा से शुरू हुआ जन-संपर्क मुख्य एबी रोड होते हुए शहर में निकला, जहां जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।
लोगों ने फूल बरसाकर और साफा पहनाकर उनकी अगवानी की। दांगी ने कहा कि ब्यावरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पेय जल टंकी का व्यवस्थित निर्माण कराया जाएगा, सडक़ें सुधारी जाएंगी, साथ ही अजनार नदी के लिए विशेष प्रोजेक्ट लाकर काम करेंगे। वास्तविक विकास जनता से जुड़ा हुआ करके बताएंगे। उन्होंने कहा कि शहर की सडक़ों को प्राथमिक तौर पर बनाया जाएगा। गली-मोहल्लों की दशा सुधारी जाएगी। अलग के प्रोजेक्ट बनाकर शहर के सौंदर्यीकरण की नींव रखी जाएगी। ब्यावरा को एक विकसित शहर के तौर पर विकसित करेंगे। कहीं कोई कमी शहर के विकास में नहीं रखी जाएगी। प्रभारी जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिलाएं, पुरुष और कांग्रेस नेता मौजूद रहे।